All Type Cyber Cafe Solution

Photoshop Action Kya Hai Or Download कैसे करें?

यदि आप CSC सेंटर, Cyber Cafe, Internet Cafe या Online Centre चलाते हैं तो आपको Photoshop Action के बारे में जरूर जानकारी होना चाहिए। Photoshop Action Kya Hai और इसका उपयोग किस कार्य के लिए किया जाता हैं। 

फोटोशॉप में एक्शन क्या है | Photoshop action kya hai?

Photoshop Action Photoshop सॉफ्टवेयर के माध्यम से बनाया गया एक ANT File हैं। जो एक ही काम को बार बार करने के उदेशय से बना जाता हैं। जैसे आप Photoshop में फोटो बनाने का काम करते हैं, और आपको एक फोटो बनाने के लिए करीब 15-20 मिनट लगता हैं, तो आप इसके लिए Photoshop Action का Use कर सकते हैं, जिससे 15-20 मिनट का काम आप सिर्फ 15-20 सेकण्ड में कर सकते हैं।  Photoshop Action Photoshop सॉफ्टवेयर में ही काम करता हैं। इसे आप किसी दूसरे सॉफ्टवेयर में उपयोग नही कर सकते हैं।

फोटोशॉप एक्शन कितने प्रकार के होते हैं? 

फोटोशॉप एक्शन का कोई प्रकार नही होता हैं, प्रत्येक काम के लिए अलग-अलग फोटोशॉप एक्शन होता हैं। एक फोटोशॉप एक्शन से एक काम ही कर सकते हैं। यदि आपके पास फोटो बनाने के एक्शन हैं तो आप उस एक्शन से सिर्फ फोटो ही बना सकते हैं। आपको कितना पीस फोटो बनाना हैं, ये भी आपके एक्शन पर ही निर्भर करता हैं की आपके पास तो एक्शन हैं कितना पीस और किस साइज में बनाने का हैं। 

अभी के समय में सभी प्रकार का कार्ड प्रिंट करने के लिए अलग-अलग एक्शन बनाया जाता हैं। जैसे आधार कार्ड प्रिंट, वोटर कार्ड प्रिंट, आयुष्मान कार्ड प्रिंट, ई-क्षम कार्ड प्रिंट,

आप चाहे तो खुद से भी Photoshop में एक्शन बना सकते हैं। और आप चाहे से किसी ऐसे वेबसाइट से भी एक्शन खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको 25 , 50 या 100 रुपये तक पेमेंट करना पर सकता हैं। 

Photoshop Me Action Ka Use Kaise Kare?

फोटोशॉप में एक्शन का उपयोग करना बहुत ही आसान एवं सरल हैं। जिस आप एक बार समझ जाते हैं, तो घंटो का काम मिनटों में और मिनटों का सेकड़ो में कर सकते हैं। इसके लिए कुछ जरुरी जानकारी निचे दिया गया है। 

Photoshop action kaise load karen

  • सबसे पहले ये ध्यान रखना हैं की आपके कम्प्यूटर में Photoshop Install होना चाहिए।
  • बिना Photoshop Install किये Photoshop Action का उपयोग नही कर सकते हैं। 
  • आप जिस काम के लिए एक्शन उपयोग करना चाहते हैं, उसी काम का Photoshop Action आपके पास होना चाहिए। 
  • सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर में Photoshop Open करना हैं। 
  • फिर Window Menu पर Click करना हैं।
  • Click करने पर निचे Actions लिखा दिखाई देगा उसी पर क्लिक करना हैं। Click करने के बाद एक Action का Box Open होगा। 

Photoshop Me Action Ka Use Kaise Kare

फिर निचे के इमेज में बताये गए तरीका से Photoshop Action Load करें। 

Photoshop Action Load

Load Action पर click करने के बाद उस Folder में जाना हैं जिस Folder में आप Action File रखे होंगे, Folder से Action को Select करना हैं उसके बाद निचे Load लिखे Option  पर Click करना हैं। अब आपके Photoshop में Action Load हो चूका हैं। 

Photoshop Action Free Download

यदि आप भी फोटोशॉप एक्शन डाउनलोड करना चाहते हैं, मेरे निचे दिए गये लिंक के माध्यम से कर सकते हैं। Sample में आपको कुछ Action फ्री मिलेंगे तो कुछ Action के लिए Payment करने होंगे। 

Sample Photoshop Action Free Download Photo Print Download
All Photoshop Action  Download

इस आर्टिकल में हमने आपको Photoshop Action के बारे में सभी जानकारी विस्तार से दिया हैं। फिर आपको किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट करें। 

Leave a Comment